प्रो कबड्डी में पहली बार ग्राउंड पर लाइट्स और ज्यादा दर्शक देख कर अजीब सा लगा था - विकास कंडोला | Indian Kabaddi Star Vikash Kandola


प्रो कबड्डी में पहली बार ग्राउंड पर लाइट्स और ज्यादा दर्शक देख कर अजीब सा लगा था ऐसा विकास कंडोला ने बताया। विकास कंडोला कबड्डी 360 के इंस्टग्राम लाइव सेसन में जुड़े थे वह उन्होंने अपने प्रशंषको से बोहोत सारी बातें शेयर की।

बात दे की विकास कंडोला भारतीय कबड्डी और प्रो कबड्डी लीग के स्टार खिलाडी है। विकास कंडोला ने एशियाई जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप और साउथ एशियाई गेम्स 2019 में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और वे गोल्ड मेडलिस्ट रहे है। 

कबड्डी 360 के एडमिन विजय सैन ने विकास कंडोला से पूछा की, जब आप पहली बार जब प्रो कबड्डी में मैदान पर उतरे तो कैसा लगा था?

प्रो कबड्डी में पहली बार ग्राउंड पर लाइट्स और ज्यादा दर्शक देख कर अजीब सा लगा था। इतने सारे लाइट्स और दर्शंकोंके बिच कभी खेले नहीं थे। लेकिन दो तीन मैच के बाद आदत हो गई ऐसा विकास ने बताया।
 


Post a Comment

0 Comments

satta king chart