एक गांव का लड़का जिसे नेशनल कबड्डी के नियम भी नहीं पता थे फिर भी कैसे बने अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाडी ये सारी कहानी खुद राहुल चौधरी ने अपने जुबानी बताई हैं। राहुल कबड्डी 360 के इंस्टग्राम के लाइव शेसन में जुड़े थे वही उन्होंने अपनी कबड्डी के सुरवात से लेकर प्रो कबड्डी और प्रो कबड्डी से अंतरराष्ट्रीय लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व करने तक के सफर की कहानी बताईं।
उनका प्रो कबड्डी से पहले का कबड्डी करियर कैसा था और कैसे कबड्डी खिलाडी बने ये जानने के लिए वीडियो देखिए।
राहुल चौधरी ने उत्तर प्रदेश को 63 वे नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में अपने कप्तानी में चैंपियंस बनाया और प्रो कबाड़ी का सफर फिर कबड्डी वर्ल्ड 2016 में भारत का प्रतिनिधित्व ये सारी बातें राहुल ने बताईं। सारी बातें जानने के लिए वीडियो जरूर देखे।
0 Comments